अब तक 1 हजार 417 मामले: आज मध्यप्रदेश में 19, महाराष्ट्र-उत्तरप्रदेश में 5-5 और राजस्थान में 4 संक्रमित मिले

कोरोनावायरस संक्रमण के मंगलवार को 70 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 19 संक्रमित मध्यप्रदेश मिले हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 17, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु में 7, उत्तरप्रदेश में 5, राजस्थान में 4, गुजरात में 3, बंगाल में 4, और बिहार में 1 पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 417 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1 हजार 251 है। इनमें से 101 ठीक हो गए हैं। 


सोमवार को सबसे ज्यादा 208 मामले सामने आए


देश में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 208 मामले सामने आए थे। इनमें से महाराष्ट्र में 35 और केरल में 32 मरीज मिले। दिल्ली में 25, उत्तरप्रदेश में 24, आंध्रप्रदेश में 19, तमिलनाडु में 17-17, जम्मू-कश्मीर में 11, राजस्थान में 10, मध्यप्रदेश में 8, कर्नाटक में 8, गुजरात में 7, चंडीगढ़ में 5, पंजाब में 3 और छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और अंडमान-निकोबार में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


कल सबसे ज्यादा मौत, सबसे ज्यादा लोग ठीक भी हुए


सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज बढ़े तो सबसे ज्यादा ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा मौत भी हुईं। देशभर में कल 35 लोगों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। इससे पहले 27 मार्च को 25 लोग ठीक हुए थे। अब तक कुल 137 मरीजों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कल 16 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 26 मार्च और 28 मार्च को 5-5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था।