झूलेलाल बेकरी हुई सील

उज्जैन। प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई कि संतराम  सिंधी  कॉलोनी चौराहे पर झूले लाल बेकरी के संचालक आधा शटर गिरा कर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन नहीं करते हुए अपनी दुकान चला रहै है ।इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार  सुश्री  पूर्णिमा सिंघी एवम  अधिकारियों  द्वारा  बेकरी को सील किया गया एवं अन्य   आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।